देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चार दिवसीय उत्तराखंड प्रवास के दौरान अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद मंत्री-विधायकों को भी वक्त दिया। तीन कैबिनेट मंत्रियों के साथ ही आधा दर्जन से अधिक विधायकों ने नड्डा से अलग-अलग मुलाकात की। मंत्रियों के मुताबिक उन्होंने अपने विभागों से संबंधित उपलब्धियों की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी, जबकि विधायकों ने मुलाकात को शिष्टाचार बताया। उधर, सियासी गलियारों में इन मुलाकातों को लेकर तमाम कयास लगाए जाते रहे। सरकार हमेशा से किसानों की हितैषी रही है और किसानों के साथ है: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र...